आपको बताते चलें की राजधानी देहरादून में भू माफियाओं के हौसले काफी बुलंद है ऐसा ही एक मामला आज देहरादून के सहस्र धारा रोड के पनाष वैली का साम...
आपको बताते चलें की राजधानी देहरादून में भू माफियाओं के हौसले काफी बुलंद है ऐसा ही एक मामला आज देहरादून के सहस्र धारा रोड के पनाष वैली का सामने आया जहां पर एक बिल्डर ने लोगों को फ्लैट तो बेच दिए लेकिन 3:30 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक उनको उनके घरों की रजिस्ट्री नहीं कराई गई जबकि 85 परसेंट पैसा बिल्डर ने उनसे ले लिया है कॉलोनी में रह रहे धीरज प्रकाश ने बताया कि फरवरी 2015 में पनाष वैली में हमने फ्लेट खरीद था जिसमें हमें पोजीशन दिसंबर 2016 में देने के लिए बोला गया था लेकिन अभी तक हम पोजीशन लेने के लिए भटक रहे हैं जिसमें हम किराया भी ₹25000 दे रहे हैं और साथ ही ईएमआई भी ₹25000 दे रहे हैं हम लोगों ने उनको दे दिया है लेकिन आज तक हम लोगों को पोजीशन नहीं दी गई है हमारी एक ही मांगे की हमें अपना घर दे दिया जाए
वही सुरमन रावत ने बताया कि हमने 2016 में प्रणास विला में फ्लैट बुक किए थे जो हमें प्रॉमिस किया गया था वह बिल्कुल भी हमें यहां पर नहीं मिला और बाउंड्री वाल भी हां कि नहीं हुई है जिससे जंगली जानवर इस विला में घुस आते हैं और जिस से काफी खतरा हम लोगों को बना रहता है क्लब हाउस की बात इसमें कही गई थी लेकिन आज तक भी क्लब हाउस नहीं बनाया गया है हमने रेरा में भी इनके खिलाफ केस डाले हैं लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है