चीन द्वारा एलएसी पर भारतीय जबानों पर किये गए हमले के बिरोध में युवक कांग्रेस ने आज प्रदर्शन कर चाइना के नक्शे को जलाया और चीन के खिलाफ नारेब...
चीन द्वारा एलएसी पर भारतीय जबानों पर किये गए हमले के बिरोध में युवक कांग्रेस ने आज प्रदर्शन कर चाइना के नक्शे को जलाया और चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भारत सरकार से बदले की मांग की , इस दौरान यूवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव बलिया, और जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र नेगी ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा मोदी सरकार पिछले 7 सप्ताह से देश की जनता को गुमराह कर रही है जिसका शिला चाइना ने हमारे जबानों को मौत के घाट उतार कर दिया है भारत की सरकार की इक्षा शक्ति की कमी के कारण चाइना हमारी जमीन पर आज कब्जा कर रहा है और सरकार सोई हुई है अगर जल्द ही सरकार ने हमारे जबानों की शहादत का बदला नही लिया तो युवक कांग्रेस देश भर में उग्र आन्दोलन करेगा।