करोना महामारी से अभी देहरादून के लोगो को राहत भी नहीं मिली है कि उत्तराखंड में अब डेंगू ने दस्तक दे दी है । डेंगू के कारण पिछले सालो में देह...
करोना महामारी से अभी देहरादून के लोगो को राहत भी नहीं मिली है कि उत्तराखंड में अब डेंगू ने दस्तक दे दी है । डेंगू के कारण पिछले सालो में देहरादून में कई लोगो की मौत हुई है ऐसे में करोना के साथ डेंगू जैसी बीमारी ने अब जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है देहरादून में डेंगू अपने पैर न पसारे इसके लिए जिला प्रशासन ने मानसून शुरू होते ही अपनी तैयारिया शुरू कर दी है। देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस वक्त डेंगू जैसी बीमारी देहरादून में ना फैले इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है डेंगू को रोकने के लिए सबसे जरूरी जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं साथ ही पूरे देहरादून में नगर निगम की मदद से fogging की जा रही है इतना ही नहीं डेंगू के लारवा को खाने वाली मछली भी मंगाई गई हैं करीब ढाई लाख मछलियां पूरे शहर में उन जगहों पर छोड़ी जाएगी जहां पर पानी इकट्ठा होता है। साथ ही डेंगू के इलाज के लिए देहरादून में चार अस्पतालों में व्यवस्था की गई है साथ ही साथ डेंगू के दौरान प्लेटलेट्स की कमी ना पड़े इसके लिए ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं और ब्लड डोनेट करने वाले डोनर की सूची तैयार की जा रही है ताकि समय पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके।