पूरे देश में पेट्रोल डीजल के रेट आसमान छू रहे हैं जिसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर बना हुआ है वहीं आज कॉन्ग्रेस ने प्रदेश कार्यालय म...
पूरे देश में पेट्रोल डीजल के रेट आसमान छू रहे हैं जिसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर बना हुआ है वहीं आज कॉन्ग्रेस ने प्रदेश कार्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस तरीके से देश के अंदर लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं हालात यह है कि डीजल के दाम पेट्रोल से भी अधिक हो चुके हैं लेकिन सरकार दोहरी मार गरीब आदमियों पर डाल रही है क्योंकि लाजमी है कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ेंगे तो महंगाई भी आसमान छू लेगी लेकिन यह सरकार आंख मूंदकर बैठी हुई है एक और पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ने का काम कर रहा है और दूसरी और सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही है हम सत्ता में बैठे लोगों से कहना चाहते हैं कि आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल निम्न दामों पर मिल रहा है लेकिन यह सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाती जा रही है जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी तो कच्चे तेल के दाम उच्चतम थे लेकिन कांग्रेस की सरकार ने डीजल पेट्रोल के दामों को नियंत्रित करने का काम किया यदि सरकार इसी तरह रेट बढ़ाती रही तो कांग्रेस डटकर इसका मुकाबला करेगी