कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को कम करने के उद्देश्य से देहरादून का स्वास्थ्य महकमा भी जन जागरूकता कर जिले के सभी नागरिकों को कोरोना से बचन...
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को कम करने के उद्देश्य से देहरादून का स्वास्थ्य महकमा भी जन जागरूकता कर जिले के सभी नागरिकों को कोरोना से बचने के उपाय बता कर सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संदेश देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीसी रमोला ने जानकारी देते हुए बताया की जहां तक कोरोना की बात है कोरोना के जो रोगी है उनके संख्या में काफी कमी आई है प्रवासी जिस समय देहरादून आया था उस समय थोड़ी संख्या बढ़ी जरूर थी लेकिन सैंपल हमारे पुराने रखे हुए हैं उसमें भी सेंपल लिए हुए हैं और उसके वजह से पॉजिटिव रिपोर्ट उठाएंगे वह थोड़ा बड़ा करके आ सकते हैं व लोग घर चले भी गए हैं इतना घबराने की जरूरत नहीं है और ज्यादातर लोगों के लक्षण विहीन है अपने साफ सफाई का ध्यान रखें अपने हाथ धोये शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और आने वाले समय में इसको एक आदत बना ले और एक पारिवारिक परंपरा बना ले बल्कि , आपको साफ-सफाई का भी ध्यान रखना है मास्क भी पहनना है सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना है इससे डरने वाली कोई बात नहीं है।