आपको बताते चले की देहरादून की निरंजन पुर मंडी में कोरोना पॉज़िटिव मिलने के कारण मंडी को 11 जून तक बंद किया हुआ है जिसके चलते बहार से आने वा...
आपको बताते चले की देहरादून की निरंजन पुर मंडी में कोरोना पॉज़िटिव मिलने के कारण मंडी को 11 जून तक बंद किया हुआ है जिसके चलते बहार से आने वाले व्यापारियों ने ट्रांसपोर्ट नगर में ही मंडी बना दी गयी और ट्रांसपोर्ट नगर में आलू व प्याज के कट्टे लगा दिए जिस पर चिंता व्यक्त करते हुए ट्रांसपोर्ट वेलफेर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखते हुए ट्रांसपोर्ट नगर को कोरोना मुक्त रखने की गुहार लगते हुए कहा की कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण केंद्र एवं राज्य सरकार के लाॅकडाउन गाइड के अनुरूप नियमों का संयम से आमजन राष्ट्र हित में पालन कर रहे हैं
सब्जी मंडी में कोरोनावायरस संक्रमण मरीजों के मिलने की वजह से शासन एवं प्रशासन द्वारा आम जनहित में ध्यान रखते हुऐ पूर्ण रूप से मंडी आवाजाही बंद कर दी गई है एवं 6 व 7 जून 2020 को पूर्ण रूप से देहरादून को लाॅकडाउन किया गया था ट्रांसपोर्ट नगर में अन्य राज्यों से वाहनों का आवागमन पहले से ही सुनिश्चित है
मंडी के व्यापारियों द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में प्याज एवं आलू व अन्य सब्जी से भरी गाड़ी खाली एवं बेचने का कार्य किया जा रहा है जो अनैतिक कार्य पूर्ण रूप प्रतिबंधित होना चाहिए
अतः आपसे विनती है कोरोना संक्रमित वायरस से आम जनहित में ट्रांसपोर्ट नगर मुक्त रह सके एवं समस्त ट्रांसपोर्ट नगर को सनेटाइज़र्स कराने का कष्ट करें प्रशासन एवं शासन से विनती हैं ट्रांसपोर्ट नगर में अगर कोई कोरोना संक्रमित होता है आवश्यक सेवाएं पूर्ण रूप से बाधित हो जाएंगी राज्य सरकार की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा एवं राष्ट्रहित में सर्वोपरि नहीं होगा
इस मोके पर दीपक अग्रवाल , राजेश अग्रवाल , शिवकुमार गुप्ता , लव कुमार , कुश कुमार ,आदि ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे