लोक डाउन के चलते काम ना मिलने पर कुछ कलाकारों साथियों को गूंज संस्था द्वारा आर्थिक मदद की गई अधिक जानकारी देते हुए अध्यक्षा सोनिया आनंद रा...
लोक डाउन के चलते काम ना मिलने पर कुछ कलाकारों साथियों को गूंज संस्था द्वारा आर्थिक मदद की गई अधिक जानकारी देते हुए अध्यक्षा सोनिया आनंद रावत ने बताया की कुछ स्टेज कलाकार साथी मकान आदि का किराया ना दे पाने के कारण काफी परेशान थे जिन्होंने संस्था के माध्यम से संपर्क किया तथा जिन्हें संस्था द्वारा उनकी स्थिति को जांच परख कर जरूरतमंद होने के कारण 2500 रुपए प्रत्येक कलाकार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई सोनिया ने आगे बताया की गूंज संस्था द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद की जाती रही है एवं लोक डाउन के समय में घर-घर तक राशन आदि पहुंचाया गया एवं सैनिटाइजर आदि बांटे गए इस मौके पर संस्था की सचिव श्रीमती आशा आनंद उपस्थित रही ।