मानसून में जलभराव रोकने को लेकर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी गई है.. बारिश में जलभराव की सूचना के लिए निगम के टाउन हॉल के बाहर कक्ष में आ...
मानसून में जलभराव रोकने को लेकर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी गई है.. बारिश में जलभराव की सूचना के लिए निगम के टाउन हॉल के बाहर कक्ष में आपदा एवं बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम शुरू कर दिया है.. सभी अधिकारियों को 24 घंटे अपने मोबाइल फोन ऑन रखने के आदेश दिए गए हैं.. मेयर सुनिल उनियाल गामा ने बताया कि मानसून में जलभराव के मद्देनजर नगर निगम ने तैयारी पूरी कर ली है.. कंट्रोल रूम के लिए नोडल अधिकारी और सह नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं.. जहां कोई भी शिकायत होगी उन सभी का निस्तारण किया जायेगा... बतो दें जानकारी के लिये कंट्रोल रूम का नंबर 0135-2652571 व टोल फ्री नंबर- 18001804153 है..