देहरादून के घंघोड़ा के निकट ग्राम पंचायत विलासपुर काड़ली में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने 102 जरुरतमंद एवं गरीब परिवारों को राशन वितरित किया। वि...
देहरादून के घंघोड़ा के निकट ग्राम पंचायत विलासपुर काड़ली में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने 102 जरुरतमंद एवं गरीब परिवारों को राशन वितरित किया। विदित है कि विधायक गणेश जोशी कोरोना वायरस के कारण व्याप्त लाकडाउन के बाद लगातार स्थानीय एवं प्रवासी लोगों की मदद को आगे आये हैं।
विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में अब तक 18 हजार से अधिक परिवारों को राशन प्रदान किया जा चुका है। लाकडाउन के कारण कई लोग बेरोजगार हो गये, जिससे उनके घरों में खाने तक का राशन नहीं है ऐसे में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए विधायक जोशी ने जरुरतमंद लोगों को राशन वितरित किया। उन्होने बताया कि मेरा लक्ष्य है कि पंक्ति के अन्तिम व्यक्ति तक मदद पहुॅचे क्योंकि जिस व्यक्ति को वाकई जरुरत होती है वह अंतिम ही खड़ा रहता है।
भाजपा नेता वंदना बिष्ट ने बताया कि विधायक गणेश जोशी द्वारा राशन के साथ-साथ महिलाओं के लिए सैनेट्री नेफकिन का वितरण भी कराया गया। उन्होनें बताया कि विधायक जोशी लगातार जनता की सेवा में लगे हुए हैं और हर प्रकार की जनता की सेवा कर रहे हैं।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान लव कुमार तमंग, भाजपा नेता वंदना बिष्ट, नीतू बिष्ट, मंजू देवपा आदि उपस्थित रहे।