खबर देहरादून से है जंहा सरकार ने कोरोनवायरस के चलते देहरादून जिले के सभी पिकनिक स्पॉटों को बंद किया है लेकिन दूसरी तरफ पिकनिक स्पॉटों पर लोग...
खबर देहरादून से है जंहा सरकार ने कोरोनवायरस के चलते देहरादून जिले के सभी पिकनिक स्पॉटों को बंद किया है लेकिन दूसरी तरफ पिकनिक स्पॉटों पर लोग खुलेआम घूम रहे है लेकिन इसकी भनक नही वन विभाग को है और नही पुलिस प्रशासन को दरअसल मे देहरादून के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल लच्छीवाला में लोग जमकर लुत्फ उठा रहे है वंही वन संरक्षक जय राज से पूछा गया तो वह भी लोगों के बचाव में नजर आए जय राज ने कहा कि लोग कोरोनवायरस के चलते परेशान है इसलिए यदी कोई भी पर्यटन स्थल पर घूमने जाते है तो वन विभाग उनके साथ है साथ ही उनहोंने कहा कि सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना होगा जिससे कि कोरोनवायरस जैसी बीमारी से लोग बच सके