Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पुलिस द्वारा चोरी का टायर (कार) के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

मुनीर अहमद पुत्र वशीर अहमद निवासी नियर गैस एजेंसी बाबूगढ़ विकासनगर देहरादून ने हाजिर थाना आकर एक तहरीर दी कि मैं  नियर गैस एजेंसी  बाबूगढ़  ...

मुनीर अहमद पुत्र वशीर अहमद निवासी नियर गैस एजेंसी बाबूगढ़ विकासनगर देहरादून ने हाजिर थाना आकर एक तहरीर दी कि मैं  नियर गैस एजेंसी  बाबूगढ़  मैं रहता हूं  मैं अपनी निजी कार  को अपने घर के सामने  प्लॉट में खड़ा करता हूं  दिनांक  21.06 2020 को भी मेरी कार  संख्या  यूके 16ए-  0708  (सियाज)  रात्रि में वहीं पर खड़ी की थी  सुबह उठकर जब मैंने गाड़ी के पास जाकर देखा तो मेरी गाड़ी का अगला बाया टायर गाड़ी में मौजूद नहीं था तथा मेरे लड़के ने  मुझे बताया  की रात को लगभग 11:30 बजे एक व्यक्ति  मुझे देख कर अपनी सफेद रंग की  महिंद्रा वेरिटो कार  लेकर तेजी से भागा  अतः मुझे शक है  उस कार सवार अज्ञात व्यक्ति  ने  ही मेरी गाड़ी  का टायर चोरी किया है l
           उक्त तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर महिंद्रा वेरिटो कार सवार व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध धारा 379 भा. द. वि. का अभियोग पंजीकृत किया गया और विवेचना महिला उप निरीक्षक निधि डबराल चौकी बाजार विकास नगर के सुपुर्द की गई|
     पुलिस उप-महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपरोक्त अभियोग के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन एवं निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा उपरोक्त चोरी की  घटना के अनावरण हेतु थाना विकासनगर पर चौकी प्रभारी बाजार के नेतृत्व में अलग - अलग पुलिस टीमों का गठन कर क्षेत्र में रवाना किया गया।
       गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरौं की फुटेज चैक करते हुए स्थानीय स्तर पर मुखबिर तंत्र को मामूर कर पूर्व में  चोरी  में  संलिप्त अपराधियों का सत्यापन किया गया तो आज दिनांक 23/06/2020 को  प्रातः 9:30 बजे  ढकरानी पावर हाउस इंटेक से मुखबिर की सहायता से एक अभियुक्त खजान सिंह पुत्र प्रकाश सिंह निवासी भीमावाला थाना विकासनगर देहरादून उम्र 34 वर्ष, को मय चोरी किए गए टायर (कार) के साथ गिरफ्तार कर चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा l
अनावरण कर्ता पुलिस टीम की स्थानीय जनता एवं मीडिया द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई!  



      अभियुक्त खजान सिंह ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं गलत संगत में पड़कर नशा करने लगा तथा चोरी करके व लोगों का सामान उठाई गिरी कर चलते फिरते लोगों को और कबाड़ियों को औने पौने दामों में बेचकर अपनी नशे की लत को पूरा करता हूं l