Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित 

कोरोना के खिलाफ जंग में अग्रिम पंक्ति पर मोर्चा संभालने वाले पुलिसकर्मियों को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सम्मानित किया। उन्होनें कहा कि लाकड...

कोरोना के खिलाफ जंग में अग्रिम पंक्ति पर मोर्चा संभालने वाले पुलिसकर्मियों को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सम्मानित किया। उन्होनें कहा कि लाकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों ने अभूतपूर्व कार्य किया है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर सभी देशवासी कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं। कोरोना योद्धाओं के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें सम्मान दिया जाना अति आवश्यक है। 

      देहरादून के नगर कोतवाली में तैनात 126 पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों को विधायक गणेश जोशी ने च्वयनप्रास, सैनिटाइजर, छाता एवं साबुन प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होनें कहा कि कोविड-19 के खिलाफ इस महायुद्ध में पुलिस लगातार फ्रंटलाइन पर आकर कार्य कर रही है। संकट की इस घड़ी में पुलिस की जितनी सराहना की जाए, वह कम होगी। राशन वितरण से लेकर दवाई वितरण, सब्जी वितरण से लेकर भोजन बांटने तक का काम पुलिस ने सफलतापूर्वक किया गया। प्रवासियों को बसों के माध्यम से अपने गन्तव्य तक पहुॅचाने के लिए तथा दूसरे प्रदेशों में जाकर वहां से उत्तराखण्ड के लोगों को घर लाने का साहसिक कार्य भी पुलिस ने किया। उन्होनें राज्य के प्रत्येक पुलिसकर्मी को अपनी ओर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की