Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

राज्यपाल महामहिम बेबी रानी मौर्य ने किया दून हॉस्पिटल का निरक्षण

खबर देहरादून से है जंहा कोविड 19 दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल का राज्यपाल महामहिम बेबी रानी मौर्य ने निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान बेबी रानी म...

खबर देहरादून से है जंहा कोविड 19 दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल का राज्यपाल महामहिम बेबी रानी मौर्य ने निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान बेबी रानी मौर्य ने
देहरादून के सीएमओ से अस्पताल की जानकारी ली साथ ही अस्पताल प्रशासन को कोविड 19 के लिऐ हर सम्भव चौकना रहने के निदेश दिऐ  राज्यपाल महामहिम बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उन्होंने दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित दो मरीजों से व्हाट्सएप कॉल के जरिए बात की है है जिनका कि स्वास्थ्य ठीक है जिनमे कि एक मरीज ठीक हो कर घर भी चला गया है साथ ही राज्यपाल ने कहा कि कोरोना वार्ड मे होने वाले कूड़े के  निस्तारण  के बारे में भी आदेश दे वही दून मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आशुतोष  ने कहा कि महामहिम द्वारा आज निरीक्षण किया गया है उसका जो भी निदेश दिऐ गये है उनका  पूरा पालन किया जाएगा साथ ही सयाना ने कहा कि अस्पताल मे होनेवाले कूड़े का निस्तारण रुड़की में किया जा रहा है