Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को अस्थाई कोविड सेंटर के रूप में तब्दील करने की तैयारी

देहरादून के रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को अस्थाई कोविड सेंटर के रूप में तब्दील करने की तैयारियां चल रही हैं। 2000 बेड्स का यह कोव...

देहरादून के रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को अस्थाई कोविड सेंटर के रूप में तब्दील करने की तैयारियां चल रही हैं। 2000 बेड्स का यह कोविड-19 सेंटर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का सबसे बड़ा कोविड सेंटर होगा
उत्तराखंड में तीव्रता से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। खौफ अपने चरम पर है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल रखे हैं। लगातार बढ़ते मामलों ने सबको टेंशन में ला रखा है। अगर हम देहरादून की बात करें तो देहरादून में भी परिस्थितियां बहुत खराब हैं। देहरादून में अबतक कुल 566  केस सामने आ चुके हैं जिसकी वजह से जिला प्रशासन के बीच टेंशन का माहौल है। ऐसे में देहरादून के जिला प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम और उपचार करने व्यवस्था करने में भी तीव्रता दिखाई है। इस कड़ी में देहरादून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को अस्थाई कोविड सेंटर के रूप में तब्दील कर दिया गया है
देहरादून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 2000 बेड्स का कोविड-19 सेंटर बनाया जा रहा है। बताया गया है कि कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल के नेतृत्व में बनाए जा रहे इस सेंटर को कुंभ मेले से जुड़े पुलिस कर्मचारी और एसडीआरएफ के जवान तैयार कर रहे हैं। अचंभित करने वाली बात ये है कि इन कोविड सेंटर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का सबसे बड़ा कोविड-19 सेंटर होगा। अन्य सेंटरों की भांति इस सेंटर में भी मरीजों को आइसोलेट करने के साथ-साथ उनको अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।



अभी तक रायपुर स्टेडियम में 1000 से अधिक बेड्स लगाए जा चुके हैं। एसडीआरएफ सीओ प्रकाश देवली  ने बताया कि हमारा लक्ष्य 2000 बेड्स लगाने का है। इस कार्य की ओर बहुत ही तेजी से तैयारियां चल रही हैं। यह कुछ ही दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा जिसके बाद इसे राज्य सरकार के सुपुर्द कर दिया जाएगा। उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में सबसे बड़े इस कोविड सेंटर में खाने-पीने की उचित व्यवस्था की गई है। सभी के खाने-पीने की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उत्तम फैसिलिटी वाले इस कोविड सेंटर में न केवल मरीजों को आइसोलेट किया जाएगा बल्कि उनकी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योगा और मेडिटेशन भी कराया जाएगा।