आज उस समय स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया जब धन सिंह रावत मंत्री के घर से एक फोन किया गया कि 5 लोगों को फ़ूड पोजीशन के चलते उल्टी दस्त लग ...
आज उस समय स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया जब धन सिंह रावत मंत्री के घर से एक फोन किया गया कि 5 लोगों को फ़ूड पोजीशन के चलते उल्टी दस्त लग गए हैं जिस पर सीएमओ बीसी रमोला ने मोर्चा संभालते हुए खुद अपनी टीम को लेकर मंत्री जी के घर पर पहुंचे और सभी लोगों का चेकअप किया वही सीएमओ बीसी रमोला ने बताया कि फूड पोजीशन के चलते मंत्री जी के घर पर 5 कर्मचारियों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी जिस पर मैं स्वयं वहां पहुंचा और उनका टेस्ट किया लेकिन उनको कोई भी किसी प्रकार का खांसी जुखाम नहीं था खाने की प्रॉब्लम के चलते वो बीमार हो गए थे साथ ही उन्होंने बताया कि अब स्थिति वहां पर सही है रायपुर की चिकित्सा टीम को मंत्री जी के घर पर तैनात कर दिया गया है जो उनका समय समय पर टेस्ट करते रहेंगे