आपको बताते चलें कि गर्मी के सीजन में उत्तराखंड में वनों में अग्नि की घटनाएं लगातार बढ़ जाती हैं लेकिन इस बार उत्तराखंड में अग्नि की घटनाएं ब...
आपको बताते चलें कि गर्मी के सीजन में उत्तराखंड में वनों में अग्नि की घटनाएं लगातार बढ़ जाती हैं लेकिन इस बार उत्तराखंड में अग्नि की घटनाएं बहुत कम रही हैं जिस पर वन विभाग ने राहत की सांस ली है वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक जयराज सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष हम लोगों को काफी राहत मिली है इस बार बारिश अच्छी रही है मौसम में ठंडक रही है बीच में जरूर एक बार गर्म मौसम हुआ था जिसके कारण एक दो जगह पर वनों में आगजनी की घटना सामने आई थी लेकिन हम पिछले साल के मुकाबले बात करें तो इस बार बहुत ही कम जंगल हमारा जला है इस बार 6 से 7 परसेंट ही आग जंगलों में लगी करीब 135 हेक्टेयर इस बार जंगल हमारा जला है जबकि इस समय तक पिछले साल 2000 हेक्टेयर से भी अधिक जंगल हमारा जल चुका था इस बार सवा 3 लाख तक का नुकसान हमारा हुआ है जबकि पिछले वर्ष करीब 56 लाख का नुकसान हम लोगों को हुआ था