श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकु...
श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने संबंधी प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कालसी द्वारा थाना स्तर पर एक टीम गठित कर मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु एक टीम गठित कर टीम को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए जिसके क्रम टीम के द्वारा प्रभावी पतारसी सुरागरसी कर अचानक चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर रवि गुप्ता को अमलाव नदी पुल के पास जामन स्रोत के पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई I पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा वर्तमान में सेलाकुई स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करना तथा मादक पदार्थ स्मैक को मिर्जापुर सहारनपुर के किसी अज्ञात नशा तस्कर से सस्ते दामों पर खरीद कर लाने तथा कालसी सईया क्षेत्र में मजदूरों व स्कूल/कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को छोटी छोटी मात्रा में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने की बात बताई गई मादक पदार्थ स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना कालसी पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर कुछ नशा तस्करों के संबंध में जानकारी दी गई है जिन पर आगामी भविष्य में कार्रवाई की जाएगी गिरफ्तार अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है