Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

भाजपा उत्तराखंड में मंडल, जिला और प्रदेश स्तर पर सेवा कार्यों को डिजिटल बुक के रूप में करेगी संकलित

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान उत्तराखंड में भाजपा द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों...

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान उत्तराखंड में भाजपा द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को मंडल से प्रदेश स्तर तक डिजिटल बुक में संकलित किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक 60 वर्चुअल कॉन्फ्रेंस हो चुकी है और सभी विधानसभा क्षेत्रों में ये काँफ़्रेंस करने का लक्ष्य 10 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा । 
   भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ‘सेवा ही संगठन’ कार्यक्रम में दिए गए मार्गदर्शन में जो अपेक्षा व्यक्त की थी उसका अनुपालन करते हुए भाजपा उत्तराखंड में मंडल, जिला और प्रदेश स्तर पर सेवा कार्यों को डिजिटल बुक के रूप में संकलित करेगी । यह कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।यह डिजिटल बुक प्रत्येक मंडल, प्रत्येक जिला और प्रदेश स्तर की अलग-अलग तैयार की जाएंगी और फिर प्रदेश स्तर की डिजिटल बुक भाजपा केंद्रीय कार्यालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रेषित की जाएगी।  
   उन्होंने कहा कि करोना काल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक बड़े स्तर पर सेवा कार्य किए और करोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ पूरी शक्ति के साथ खड़ी रही ।यह कार्य अभी जारी हैं।उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा किए गए सेवा कार्यों में जहां एक ओर बड़ी संख्या में मोदी किचन का पूरे प्रदेश में संचालन किया गया, वही लोगों को राशन किट का वितरण भी किया गया ।इसके अलावा लाखों की संख्या में लोगों को फेस कवर, सैनिटाइजर बाँटे गए ।साथ ही किसी भी आपात स्थिति में लोगों को मदद पहुंचाए गई ।इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर जहां अपने जीवन की परवाह न करते हुए सेवा कार्य और लोगों की मदद में जुटे रहे वहीं उन्होंने करोना से लड़ाई कार्यों में भी सहयोग दिया ।साथ ही प्रदेश में करोना नायकों का सम्मान भी किया गया ।
   श्री भगत ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय संगठन के आवाहन पर पीएम केयर्स फंड में जहां निजी योगदान प्रदान किया गया वहीं बड़ी संख्या में लोगों को भी योगदान के लिए प्रेरित किया गया ।इसी प्रकार मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपना योगदान देने के साथ लोगों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित किया गया ।उन्होंने कहा कि इन सब कार्यों का पूरा दस्तावेजीकरण किया जा रहा है और जैसा कि प्रधानमंत्री जी ने अपेक्षा व्यक्त की है कि हर मंडल हर जिले और प्रदेश के कार्यों का दस्तावेजी करण करने के साथ इनका डिजिटल बुक में संकलन किया जाएगा।यह संकलन हिंदी अंग्रेजी में तैयार किया जाएगा।       
  उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रही वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का क्रम जारी है और अभी तक 60 विधानसभा में यह कॉन्फ्रेंस की जा चुकी है ।ये कॉन्फ्रेंस प्रदेश की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित करने का लक्ष्य है और इस लक्ष्य को हम 10 जुलाई तक प्राप्त कर लेंगे।