Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ द्वारा दिया गया आरटीओ को ज्ञापन

देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ द्वारा आज आरटीओ को ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया कि हम अपनी पूरी गाड़ियां 23 तारीख को परमिट के साथ सरें...

देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ द्वारा आज आरटीओ को ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया कि हम अपनी पूरी गाड़ियां 23 तारीख को परमिट के साथ सरेंडर कर रहे  हैं क्योंकि आपके विभाग द्वारा टेंपो विक्रम और ई-रिक्शा के नियम विरुद्ध संचालन एवं डग्गामार पर रोकथाम नहीं लगाई गई इतनी ज्यादा बसे जब सरेंडर हो रही हैं तो हमें एक टर्मिनल की व्यवस्था कराई जाए जोकि मोटर यान अधिनियम धारा 117 में प्रावधान दिया गया है  जब परिवहन विभाग टेंपो विक्रम एवं ई रिक्शा में पूरी तरह रोकथाम लगा पाएगा  उस दिन हम अपनी बसों का संचालन टर्मिनल से शुरू कर देंगे  गाड़ी सरेंडर होने पर काफी लोगों के बेरोजगार एवं उनके परिवार भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे इसलिए आरटीओ महोदय के यहां ड्राइवर कंडक्टर एवं मोटर मालिकों द्वारा परिवहन कार्यालय में भीख भी मांगी जाएगी कि आप हमें या तो रोजगार दो यह डागामरी वाहनों पर अंकुश लगाओ और माननीय सुप्रीम कोर्ट माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल एवं राज्य सरकार के नोटिफिकेशन को लागू करो नहीं तो हमें मजबूरन माननीय न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा