Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

एक दम्पत्ति ने बताया जान का खतरा , डी आई जी अरुण मोहन जोशी से लगायी गुहार

राजधानी देहरादून के देहरा खास में रहने वाले एक दंपत्ति ने डी आई जी / एसएसपी  अरुण मोहन जोशी को प्रार्थना पत्र लिखकर अपनी जान का खतरा बताते ह...

राजधानी देहरादून के देहरा खास में रहने वाले एक दंपत्ति ने डी आई जी / एसएसपी  अरुण मोहन जोशी को प्रार्थना पत्र लिखकर अपनी जान का खतरा बताते हुए गुहार लगाई है  दंपत्ति का कहना है कि वे लोग काफी समय से देहरादून के टी एच डी सी कॉलोनी देहरखास में रह रहे थे और दंपत्ति प्रॉपर्टी का कार्य करते हैं जिसके कारण अरशद नाम के व्यक्ति से उनको काफी पैसा लेना था पैसा मांगने पर दंपत्ति को उक्त लोग लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिस पर उन्होंने एसएसपी कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र भी 2 तारीख को दिया था


लेकिन अचानक 5 तारीख की रात को अरशद अपने साथी जितेंद्र के साथ व  5 से 6 लोगों को लेकर उनके घर आ धमकता है और हवा में हथियार लहराते हुए उनको धमकी देता है की तुम सबको जान से मार देंगे बहार आओ  जिस पर दंपत्ति ने 112 पर फोन कर जानकारी दी थी लेकिन पुलिस एक घण्टे बाद वहां आती है ओर पुलिस दुवारा कोइबकार्यवहीँ नही की गई जिस पर दंपत्ति ने डी आई जी / एसएसपी अरुण मोहन जोशी  से गुहार लागई  और अपनी जान का खतरा बताया है दंपति का कहना है कि हमने कई बार थाना पटेल नगर कोतवाली को भी सूचना दी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जबकि पुलिस को गाड़ी का नंबर भी उपलब्ध करा दिया गया है दंपत्ति का कहना है कि यदि जल्दी इस पर कार्रवाई ना हुई तो वह मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटाएंगे