उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि मौजूदा हालातों को देखकर ऐ...
उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि मौजूदा हालातों को देखकर ऐसा लगता है कि कांग्रेस का जहाज डूबने की कगार पर खड़ा है और हरीश रावत कांग्रेस छोड़ चुके नेताओं को वापस कांग्रेस में बुलाने की पैरवी कर रहे हैं जबकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को राजनीति छोड़ कर वानप्रस्थ आश्रम या संयास ले लेना चाहिए तभी कांग्रेस का भी भला होगा और कांग्रेस की गुटबाजी भी खत्म होगी।साथ ही हरीश रावत को जनता से माफ़ी भी मांगनी चाहिए क्योकि हरीश रावत ने जनता को लूटने का काम किया है जिसका खामियाजा वो 2017 में भुगत चुके है