Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

हरेला पर्व के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पौधे रोपित किए

हरेला पर्व के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज देहरादून में यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर पौधे रोपित ...

हरेला पर्व के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज देहरादून में यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर पौधे रोपित किए।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें अपने पूर्वजों की याद व बच्चों के जन्म व शादी समारोह पर वृक्षारोपण करने की पंरपरा बनानी होगी।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी है।श्री अग्रवाल ने कहा है कि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा व वातावरण मिल सके इसके लिए सबको पौधरोपण व पर्यावरण संरक्षण की ओर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि हरेला सुख-समृद्धि व जागरूकता का प्रतीक है। हमारे पूर्वजों ने वृक्षों को बचाने के लिए अनवरत प्रयास किये हैं, अब इसकी ज़िम्मेदारी  हमारी और भावी पीढ़ी पर है।