अनलॉकडाउन में जिला प्रशासन द्वारा जनता को छूट दी गई तो वही अब बाज़ारो में दुकानों में लगातार भीड़ देखने को मिल रही है,खासकर हनुमान चौक,पलटन बा...
अनलॉकडाउन में जिला प्रशासन द्वारा जनता को छूट दी गई तो वही अब बाज़ारो में दुकानों में लगातार भीड़ देखने को मिल रही है,खासकर हनुमान चौक,पलटन बाजार,झंडा बाजार और मोती बाजार में सोशल डिस्टेसिंग की शिकायत जिला प्रशासन पर लगातार आ रही है!ऐसे में मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने बाजार के व्यापार मंडल को दिन का समय दिया है,अगर बाज़ारों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन सहित पार्किंग व्यवस्था सही रहने के निर्देश दिए है,वही अगर दो दिन बाद भी बाज़ारों की हालत में सुधार नहीं होता है तो बाज़ारों में ऑड-ईवन फार्मूले पर दुकानें खोलने की अनुमति दी जाएगी!एसपी सिटी श्वेता चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि झंडा बाजार,हनुमान चौक और पलटन बाजार से लगातार शिकायत मिल रही थी कि बाजार में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही हो रहा है।हमने व्यापारी मंडल से वार्ता की गई है साथ ही बाजार में अलग-अलग पॉइंट्स चिन्हित किये है और वहा पर बेरियर्स लगाये गए है।इसके अलावा वाहनों का आवागमन थोड़ा कम कराया गया है।साथ ही पार्किंग स्थल भी चिन्हित किये गए है जहाँ बाजार के दुकानदारों के वाहन पार्क कराए जा रहे है।बाजार में भीड़ न हो उसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है।बाजारों में अलग-अलग पैट्रोलिंग टीम लगी हुई है साथ व्यपारियो से भी सहयोग की अपील की गई है की अपनी दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाये।फिलहाल तो इस तरह की व्यवस्था दो दिन चलाएँगे और अगर व्यवस्था पूर्ण रूप से नही बन पाती है