Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

क्लेमेट टाउन रेंजीडेंसी वेलफेयर सोसाइटी(CTRES) ने वेलमेड हॉस्पिटल के डॉक्टर्स  को किया  सम्मानित

टर्नर रोड़ स्थित वेलमेड हॉस्पिटल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बुधवार को डॉक्टर्स डे मनाया गया। क्लेंमेट टाउन रेंजीडेंसी वेलफेयर सो...

टर्नर रोड़ स्थित वेलमेड हॉस्पिटल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बुधवार को डॉक्टर्स डे मनाया गया। क्लेंमेट टाउन रेंजीडेंसी वेलफेयर सोसाइटी (CETRES) के उपाध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक महेश पाण्डे ने वेलमेड हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें सोसायटी के सदस्यों ने डॉक्टर्स को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरूवात  मुख्य अतिथि विधायक विनोद चमोली द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। वेलमेड हॉस्पिटल ने अपने सभी डॉक्टर्स का स्वागत स्माईली बैज व गुलाब के फूल के साथ किया।


विधायक चमोली जी ने कहा कि इस कोरोना काल में डॉक्टर्स योद्धाओं की तरह जंग लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे जवान सरहदों पर हमारी रक्षा करते हैं, वैसे ही डॉक्टर्स  कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए दिन - रात मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं।  उन्होंने  कहा कि  समाज के दो वर्ग शिक्षक और डॉक्टर ऐसे हैं कि एक इंसान को बेहतर इंसान बनाता है, और एक इंसान की जान बचाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टरों ने मरीजों की सेवा पेशेवर के रूप में  नहीं बल्कि एक योद्धा की तरह की है। अपनेपन के साथ की है। उन्होंने वेलमेड हॉस्पिटल के चैयरमैन डॉ. चेतन शर्मा जी को शुक्रिया कहते हुए कहा कि यह हॉस्पिटल क्लेमेंट टाउन के लोगों के लिए एक वरदान की तरह हैं और कोरोना काल में जिस तरीके से हॉस्पिटल का पूरा स्टॉफ मरीजों की सेवा में लगा हुआ है, वह सराहनीय है। 


वेलमेड हॉस्पिटल के चैयरमैन डॉ. चेतन शर्मा ने विधायक विनोद चमोली और क्लेमेट टाउन रेंजीडेंसी वेलफेयर सोसाइटी को धन्यवाद कहते हुए कहा कि कोरोना काल में भी लोगों ने हमारे डॉक्टर्स का हौंसला बढ़ाने के लिए की गई यह पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि वेलमेड हॉस्पिटल पूरी तरीके से सुरक्षित है और संचालित है। कोरोना की इस जंग में हम आपके साथ हैं और कोरोना वायरस से बचाव को लेकर हम सभी सावधानियां बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण अन्य बीमारियां हम पर हावी ना हो, लोगों को इसका भी ख्याल रखना होगा। 


क्लेमेट टाउन रेंजीडेंसी वेलफेयर सोसाइटी  के उपाध्यक्ष महेश पांडे ने कहा कि क्लेमेंट टाउन, सुभाष नगर, ट्रासपोर्ट नगर, बंजारावाला और तमाम क्षेत्र वेलमेड हॉस्पिटल का हमेशा ऋणी रहेगा, क्योंकि जब सब कुछ लॉकडाउन था, लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे, तब वेलमेड हॉस्पिटल ने लोगों की दवाईयां घर पहुंचाई, कई रोगियों को वीडियो कॉल के माध्यम से परामर्श दी और पूरा स्टॉफ मरीजों की सेवा में लगा रहा।  समिति के अध्यक्ष कर्नल सुरेश त्यागी ने कोरोना के चलते फोन पर डॉ चेतन शर्मा और सभी डॉक्टर को बधाई दी।
कार्यक्रम में डॉ. चेतन शर्मा, विधायक विनोद चमोली,केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी के सांसद प्रतिनिधि और समिति के उपाध्यक्ष महेश पांण्डे,मेजर जनरल गुरिंदर जीत सिंह ग्रेवाल,कर्नल सी एम रायजादा,पार्षद राजेश परमार,महेश गोयल, मोहन जोशी,पुष्पा रावत,मधु शर्मा, सविता मेहता,उमराव गुसाईं, और वेलमेड हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स और स्टॉफ मौजूद रहें।