Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

मानकों के अनुसार 5500  नर्सेज होनी चाहिए जबकि पूरे राज्य में कुल 15 00 नर्सेज है -:सूर्यकांत धस्माना

कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार पर निशाना साधते हुए स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान खड़े किए हैं उन्होंने कहा की सर...

कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार पर निशाना साधते हुए स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान खड़े किए हैं उन्होंने कहा की सरकार बैकलॉग का रोना रोज रो रही है कभी कहते हैं बैकलॉग 6000 हो गया है कभी कहते हैं 11000 हो गया है लेकिन उत्तराखंड में मानकों के अनुसार 5500  नर्सेज होनी चाहिए जबकि पूरे राज्य में कुल 15 00 नर्सेज है जो लैब टेक्नीशियन लगभग 1900के लगभग लैब टेक्नीशियन होने चाहिए हमारे यहां केवल डेढ़ सौ लैब टेक्नीशियन से काम चला रहे हैं तो किस तरीके से बैकलॉग रुकेगा हमारी मांग सरकार से है की तत्काल स्थाई नियुक्ति के लिए चाहे वह नर्सेज हो या टेक्नीशियन हो या फिर वार्ड बाय हो तत्काल रुप से नियुक्ति निकाली जाए यह सरकार टुकड़ों में 11 महीने की कांटेक्ट पर नर्सेज की भर्ती निकाल रही है कौन व्यक्ति है कि जो 11 महीने के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर कोरोना के लिए काम करेगा सरकार को स्थायी नियुक्ति निकालनी चाहिए