कोरोना काल मे उत्तराखंड वासियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर आयी है, जी हां सूबे की टी एस सरकार आमजन को एक क बाद एक बड़ी सौगातों से नवाज रही है। ओ...
कोरोना काल मे उत्तराखंड वासियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर आयी है, जी हां सूबे की टी एस सरकार आमजन को एक क बाद एक बड़ी सौगातों से नवाज रही है। ओर सबसे राहत भरी खबर की घोषणा उन्होंने अपनी विधानसभा डोईवाला पहुंचने पर दी, जहां उत्तराखंड वासी अब मात्र एक रुपये में पानी के कनेक्शन ले सकेंगे।
पीएम मोदी के हर घर नल का सपना भी साकार होता दिख रहा है, जहां केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2024 तक हर घर नल का लक्ष्य रखा गया है, जिसको लेकर उत्तराखंड सरकार मात्र एक रुपये शुक्ल के साथ में पानी का देगी, इससे आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को लगभग 2300 रुपये खर्चने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था, निशिचित तोर पर उन लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है, सरकार की इस पहल से पीएम मोदी के हर घर नल का सपना भी साकार होगा।