मेयर सुनील उनियाल गामा जी ने कैंट विधानसभा अंतर्गत वार्ड संख्या 42 कांवली एवं वार्ड संख्या 39 इंदिरानगर क्षेत्र की सीमा पर पहुंचकर निगम द्व...
मेयर सुनील उनियाल गामा जी ने कैंट विधानसभा अंतर्गत वार्ड संख्या 42 कांवली एवं वार्ड संख्या 39 इंदिरानगर क्षेत्र की सीमा पर पहुंचकर निगम द्वारा निर्माणाधीन विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान क्षेत्रीय जनता व प्रतिनिधियों द्वारा माननीय श्री सुनील उनियाल गामा जी के संज्ञान में लायी गयी जल निकासी की समस्या का समाधान करते हुए माननीय मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने चिन्हित स्थानों से सुगम जल-निकासी हेतु अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया।
साथ ही माननीय श्री सुनील उनियाल गामा जी ने अवगत कराया कि नगर निगम संपूर्ण प्रतिबद्धता से विकास कार्यों द्वारा एवं अन्य माध्यमों से भी नगर हित में कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर संपादन सुनिश्चित कर रहा है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष श्री विजेंद्र थपलियाल जी,क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अर्चना पुंडीर जी, नगर निगम अधिकारी एवं स्थानीय जनता मौजूद रही।