Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

नगर निगम ने चिह्नित की वेडिंग पॉइंट की जगह

लॉकडाउन के बाद अनलॉकडाउन में नगर निगम प्रशासन अपने रुके हुए काम धीरे-धीरे शुरू कर रहा है है।जिसके चलते पिछले साल 10 वेडिंग पॉइंट का प्रस्ताव...

लॉकडाउन के बाद अनलॉकडाउन में नगर निगम प्रशासन अपने रुके हुए काम धीरे-धीरे शुरू कर रहा है है।जिसके चलते पिछले साल 10 वेडिंग पॉइंट का प्रस्ताव पास हुआ था,लेकिन कोरोना वायरस के कारण प्रक्रिया शुरू नही हो पाई थी।लेकिन अब अनलॉक डाउन में नगर निगम प्रशासन की ओर से सस्ते 10 वेडिंग पॉइंट्स तैयार करने पर काम जल्द शुरू होने जा रहा है।निगम ने इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है और जल्द ही एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट निकाला जाएगा,इसके बाद टेंडर कर पीपीपी मोड़ पर पर काम शुरू किया जाएगा।


 

नगर निगम प्रशासन द्वारा वार्ड डांडा लखोण्ड में पंचायत भवन,वार्ड गुजराडा मान सिंह सिंहवाला में पंचायत भवन,वार्ड गुजराडा मान सिंह सिंहवाला में पंचायत भवन तरलानागल,वार्ड हरभजनवाला में मिलन केंद्र बारात ग्राम हरबंसवाला,वार्ड बंजारावाला में पंचायत भवन,वार्ड हरभजवाला में बारातघर हरभजवाला,वार्ड आमवाला में बारातघर आमवाला तरला, वार्ड मालसी में मिलन केंद्र,वार्ड नानुरखेड़ा में सामुदायिक बारातघर और वार्ड मालसी में टीन शेड बारातघर चिन्हित किये गए है।

 

नगर आयुक्त विनय शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 स्थान अभी वेडिंग पॉइंट के लिए चिन्हित किए गए हैं।कोविड-19 के कारण सभी कार्य इस समय ठप पड़े हुए हैं,थोड़े-थोड़े कार्य शुरू किए गए हैं।इसके टेंडर प्रक्रिया जल्दी हम शुरू करेंगे और उसमें देखा जाएगा कि कितने टेंडर आए हैं और किस को टेंडर दिया जाएगा,आगे उसी के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा लेकिन हमारा प्रयास है कि इसी साल इसको अपने मुकाम तक पहुंचाया जाए।