चीन के द्वारा लगातार एलएसी पर किये जा रहे सीमा विवाद को लेकर उत्तराखंड के पर्यटन सांस्कतिक मंत्री सतपाल महाराज ने आज चीन के राष्ट्रपति श्रीज...
चीन के द्वारा लगातार एलएसी पर किये जा रहे सीमा विवाद को लेकर उत्तराखंड के पर्यटन सांस्कतिक मंत्री सतपाल महाराज ने आज चीन के राष्ट्रपति श्रीजीनपिंग को देश के काफी प्रशिद्ध ग्रंथ रामायण को डिप्लोमेटिक माध्यम से भेंट करने का फैसला लिया जिसका अध्यन कारने के लिए आग्रह किया गया है कि मेरा उनसे आग्रह है कि इस रामायण ग्रंथ को का अवलोकन करें पढ़ें इसमें रावण के बारे में लिखा गया है और यह माना जाता है रावण के 10 सिर थे का मतलब अर्थात वे 10 आदमी के बराबर सोच सकता था 10 आदमियों का दिमाग होने के कारण उसे दशानन कहां गया ऐसे आदमी का कैसे अंत हुआ यह किताब के अंदर दर्शाया गया है कैसे बुहान से निकलकर कोविड-19 का वायरस पूरी दुनिया में फैला हुआ है दुनिया पहुंच गया है लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं पीड़ित हो रहे हैं सारी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है मैं प्रेसिडेंट शी जिनपिंग से आग्रह करूंगा सबकी मदद करते परंतु मदद करने के बजाय वह अपने डिफेंस बजट को बढ़ाए जा रहे हैं साउथ चाइना सी के अंदर फिलीपींस मलेशिया के साथ उनका युद्ध चल रहा है।