उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्यवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण के संरक्षण के लिए अधिक से अधि...
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्यवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की है।उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को अच्छा पर्यावरण मिले इसके लिए हमें संकल्प लेना होगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सास्कृतिक महत्व के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी हरेला पर्व का बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड चिपको आंदोलन की भूमि है और यहा से पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रभावी संदेश जाना चाहिए। उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि कोरोना वैश्विक महामारी के इस वर्तमान समय में सामाजिक दूरी का विशेष पालन करते हुए हरेला पर्व पर अपने घरों, मोहल्लों, सामुदायिक पार्को में ज़रूर पौधारोपण करें तथा लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल भी करें।