पूरे देश के साथ-साथ राजधानी देहरादून में भी स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है जिसको लेकर पुलिस लाइन में तैयारियां जोरों पर है ...
पूरे देश के साथ-साथ राजधानी देहरादून में भी स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है जिसको लेकर पुलिस लाइन में तैयारियां जोरों पर है आपको बताते चलें कि इस बार देहरादून की बात करें तो देहरादून के परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण नहीं किया जा रहा है बल्कि उसकी जगह पुलिस लाइन में ध्वजारोहण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया जाएगा जिसकी तैयारियां अभी से ही पूरी कर ली गई हैं सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टि से आज डीआईजी अरुण मोहन जोशी व एसपी सिटी श्वेता चौबे ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया एसपी सिटी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम पुलिस लाइन में किए गए हैं साथ ही कोरोना को दृष्टि से भी पूरे इंतेजाम किये गए उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में कोरोना को देखते हुए पुलिस फोर्स व परेड में पुलिस कर्मी भी कम लगाए गए है काफी समय से रियलसल किया जा रहा है अतिरिक्त फोर्स भी चेकिंग के लिए लागई गयी है केवल चार प्लाटून ही इस बार परेड में लगाई गयी है अभी तक लगभग 40 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया है