उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने देहरादून कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मौजूदा सरकार के विधायकों पर ...
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने देहरादून कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मौजूदा सरकार के विधायकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के जिला स्तर के प्रवक्ता से लेकर प्रदेश प्रवक्ता और विधायक मंत्री कोविड 19 के दौर में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री राहत कोष में कितनी मदद की है इसको लेकर सवाल गाहे-बगाहे खड़ा करते रहे हैं लेकिन अब सूचना के अधिकार में खुलासा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक और पूरी की पूरी पार्टी शर्मसार हो गई है जिसमें मुख्यमंत्री राहत कोष में सबसे ज्यादा फंड देने वाले कांग्रेसी विधायक हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में ना के बराबर फंड दिया है और कांग्रेस के विधायकों और पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद नहीं देने का गंभीर आरोप लगता रहा है लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी के विधायकों पर बीजेपी के बड़े नेताओं को सवाल पूछना चाहिए कि आखिरकार मुख्यमंत्री राहत कोष में कांग्रेस के मुकाबले फंड कम क्यों दिया गया।