Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

गैरसैण में  होगा ध्वजारोहण

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में 15 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और मुख्यमंत्री ...

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में 15 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधानसभा में ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बार यह पहला अवसर होगा की गैरसेंण के ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद भराड़ीसेंण विधानसभा भवन में 15 अगस्त को  मुख्यमंत्री के साथ ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले 15 अगस्त और 26 जनवरी को भी हमेशा से ही भराड़ीसैंण विधानसभा में तिरंगा फहराया जाता रहा है।
इसके साथ ही उन्होने कहा कि गैरसेंण का ग्रीष्मकालीन राजधानी बनना सवा करोड़ उत्तराखंडवासियों की भावनाओं का सम्मान है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहले ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत और विधान सभा देहरादून में उनकी ओर से झंडारोहण किया जाएगा इसके बाद मुख्यमंत्री और वे हेलीकॉप्टर से भराड़ीसैंण पहुंचकर विधानसभा भवन में भी ध्वजारोहण करेंगे।