5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि का भूमि पूजन होगा। भूमि पूजन को लेकर देश भर में पुलिस ने भी हाई अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तराखंड...
5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि का भूमि पूजन होगा। भूमि पूजन को लेकर देश भर में पुलिस ने भी हाई अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तराखंड में भी पुलिस ने भी इसको देखते हुए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की हैं।डीजी अशोक कुमार का कहना है कि 5 अगस्त को लेकर पुलिस द्वारा पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई ह । साथ ही पुलिस बल को भी ऐसे स्थानों पर लगाया गया है जहां पर ज़्यादा जरूरत है । संवेदनशील इलाकों में पुलिस को मुस्तेदी से नजर बनाने के लिए भी सभी एसपी एसएसपी को निर्देशित किया गया है तो राज्य की सीमाओं पर भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेज़ाम किये गए हैं ।।