Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

कोरोना योद्धा भी बीमारी के शिकार

 करोना वायरस उत्तराखंड में बढ़ रहा है यहां तक कि अब करोना योद्धा भी इस बीमारी के शिकार हो रहे है  जब से करोना ने उत्तराखंड राज्य में दस्तक द...

 करोना वायरस उत्तराखंड में बढ़ रहा है यहां तक कि अब करोना योद्धा भी इस बीमारी के शिकार हो रहे है  जब से करोना ने उत्तराखंड राज्य में दस्तक दी है तब से पुलिस प्रशासन के हर एक सिपाही ने इस महामारी में सामने रहकर  पूरी जिम्मेदारी के साथ खड़ा रहकर खुद को और  राज्य के लोगो को  भी इस महामारी से बचने के लिए सचेत किया है ।
जब से पुलिस  मुख्यालय में  दो लोगों की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई है । उसी को देखते हुए पुलिस महकमा पूरी  सावधानी बरत रहा है  डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया है कि  लंबी ड्यूटी के दौरान अब पुलिसकर्मी छुट्टी जाने लगे हैं और ऐसे में लोगों के साथ संपर्क में आ रहे है और लोगो के संपर्क में आने से  खतरा बना  ओर ऐसे में हीं बीमारी का भी  होना स्वभाविक है इसलिए जुलाई माह से अब तक 264 पुलिसकर्मी की रिपोर्ट केरोण पॉजिटिव आ चुकी है हालाकि अभी तक 146 लोग ठीक हो चुके हैं लेकिन अभी भी खतरा बना हुआ है इसलिए पुलिस कर्मियों को भी सावधान रहने के निर्देश दिए जा रहे है।