प्रदेश में मौसम का हाल फिर बिगड़ सकता है आगामी 3 दिन 18 ,19 और 20 को हल्की से माध्यम बारिश ज्यादातर देखने को मिलेगी और इसी के साथ-साथ कई प्र...
प्रदेश में मौसम का हाल फिर बिगड़ सकता है आगामी 3 दिन 18 ,19 और 20 को हल्की से माध्यम बारिश ज्यादातर देखने को मिलेगी और इसी के साथ-साथ कई प्रदेश के जिलों में भारी बारिश भी देखने का अनुमा है।
और विस्तार में अगर भारी बारिश की बात करें तो बागेश्वर पिथौरागढ़ और चमोली जिले में देखी जा सकती है। 20 तारीख को प्रदेश के अंदरूनी जिले उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग मैं भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने सचेत किया है कि पहाड़ी जिलों के लोग कोई यात्रा ना करें और घर पर ही रहे।