राजधानी का अस्सी प्रतिशत इलाका इस समय आपदा ग्रस्त है और मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अभी भी कैंट रोड के पिंजरे में कैद हैं , यह बात...
राजधानी का अस्सी प्रतिशत इलाका इस समय आपदा ग्रस्त है और मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अभी भी कैंट रोड के पिंजरे में कैद हैं , यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कौलागढ़ के प्रेमपुर माफी व गोविंदगढ़ के जल भराव क्षेत्र का दौरा करने के बाद प्रभावित लोगों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने मौके से ही फोन पर मुख्य नगर आयुक्त श्री विनय शंकर पांडे से कौलागढ़ के प्रेमपुर माफी में जल भराव की परेशानी हल करने की मांग की जिस पर श्री पांडेय ने नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर के सिंह को आदेशित किया और डॉक्टर आर के सिंह ने फोन पर श्री धस्माना ने संपर्क कर कल तक समस्या के समाधान के लिए खुद मौके पर पहुंच कर हल करने का आश्वासन दिया। गोविंदगढ़ में लोगों ने श्री धस्माना को क्षेत्र के प्रभावित लोगों ने समस्या का शीघ्र हल करने की मांग की जिस पर श्री धस्माना ने लोगों को बताया कि आज छोटी बिंदाल के बारे में राज्य के मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश सिंह से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में मिले और समस्या का हल करने की मांग की। श्री धस्माना के साथ श्री घनश्याम वर्मा, श्री विनोद जोशी, श्री मोहलड राम, श्री ललित भद्री, श्री एस पी बहुगुणा व श्री अनुज दत्त शर्मा शामिल रहे।