देहरादून के राजपुर रोड़ स्थित प्रवर डाकघर अधीक्षक कार्यालय में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून क्षेत्र के प्रवर अधीक्षक डाकघर अनुसूया प्रस...
देहरादून के राजपुर रोड़ स्थित प्रवर डाकघर अधीक्षक कार्यालय में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून क्षेत्र के प्रवर अधीक्षक डाकघर अनुसूया प्रसाद चमोला से मुलाकात की।विधायक जोशी ने कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्र्तगत डाकरा, नैशविला रोड़, लण्ढ़ौर (मसूरी), सवाॅय होटल (मसूरी) एवं दिलाराम चैक में भारतीय डाक के शाखा डाकघरों को बंद करने की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है, जो न्यायोचित नहीं है। क्योंकि इन सभी शाखा डाकघरों में हजारों स्थानीय लोगों के खाते हैं और उनके द्वारा अपनी जमा पूंजी निवेश आदि सहित केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ लिया जा रहा है। उन्होनें डाक अधिकारियों से आग्रह किया कि शाखा डाकघर डाकरा, नैशविला, लण्ढ़ौर एवं सवाॅय होटल को यथावत चलाया जाए ताकि आमजन की डाक सेवा एवं बैंकिग का लाभ पूर्व की भाॅति मिलता रहे। विधायक जोशी ने कहा कि यदि इन डाकघरों में व्यापार से सम्बन्धित कोई दिक्कत आ रही है तो उसके लिए हमारे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शिविरों का आयोजन किया जाऐगा ताकि शाखा डाकघरों में कार्य सुचारु रुप से चलाया जा सके।<br>प्रवर अधीक्षक डाकघर अनुसूया प्रसाद चमोला ने विधायक जोशी को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाऐगी। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु गुप्ता भी उपस्थित थे।