उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने देहरादून कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संगठन के आगामी कार्यक्रमों क...
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने देहरादून कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी ।जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कोविड और आपदा के दंश को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में कांग्रेस आगामी 6 अगस्त से वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन करने जा रही है जिसमें प्रशासनिक 13 जिलों में संगठन को मजबूत करने से लेकर कोविड 19 में सरकार की क्या भूमिका जमीनी हकीकत पर रही है इस को लेकर गंभीर चर्चा की जाएगी और इतना ही नहीं संगठन को कैसे मजबूत करना है इसको लेकर भी प्रदेश अध्यक्ष लगातार संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा करेंगे जिसकी शुरुआत 6 अगस्त को नैनीताल और हल्द्वानी क्षेत्र के लोगों के साथ समीक्षा करने से शुरू होगी।