Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

तिरंगे के चित्र वाला मास्क बेचने पर दर्ज होगा मुकदमा

आपको बता दे कि हरिद्वार  जिला प्रशासन को हाल ही में तिरंगे के चित्र वाले मास्क बेचे जाने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर डीएम ने सभी चारों तहसी...

आपको बता दे कि हरिद्वार  जिला प्रशासन को हाल ही में तिरंगे के चित्र वाले मास्क बेचे जाने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर डीएम ने सभी चारों तहसील में अधिकारियों को इस पर सख्ती से रोक लगाने के आदेश दिए गए थे। इसी के मद्देनजर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने मेडिकल स्टोर संचालकों व व्यापार मंडल अध्यक्षों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि मास्क के रूप में राष्ट्रध्वज का प्रयोग करके उसे फेंकना राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आना वाला अपराध है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी दुकानदार ने इस तरह का मास्क बेचा तो उसके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अतुल गुप्ता का कहना था कि इस तरह के मास्क के बाबत सोशल मिडिया से जानकारी मिलने के बाद नगरीय क्षेत्र के व्यापारियों को हिदायत पहले ही दे दी गई है। लक्सर में किसी दुकान पर ऐसे मास्क उपलब्ध नहीं हैं। तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि लक्सर के अलावा रायसी, सुल्तानपुर, बसेड़ी, बहादरपुर, भिक्कमपुर, गोवर्धनपुर, खानपुर, कुड़ी भगवानपुर में भी दुकानदारों को इसकी जानकारी दी जा रही है।