Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin
Saturday, April 5

Pages

Breaking News
latest

दून हॉस्पिटल की एम् आर आई मशीन ख़राब अब लगेगी नयी मशीन

दून हॉस्पिटल की एम् आर आई मशीन ख़राब अब लगेगी नयी मशीन    राजधानी देहरादून के दून हॉस्पिटल में काफी समय से एम आर आई की मशीन खराब पड़ी है जिसक...


दून हॉस्पिटल की एम् आर आई मशीन ख़राब अब लगेगी नयी मशीन 



 राजधानी देहरादून के दून हॉस्पिटल में काफी समय से एम आर आई की मशीन खराब पड़ी है जिसके चलते दूरदराज से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हालांकि अब लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है क्योंकि दून हॉस्पिटल के सीएमएस केसी पंत ने बताया कि दून हॉस्पिटल की एम आर आई मशीन काफी समय से खराब है लेकिन उसको सही कराने में काफी पैसा लग रहा है जिसके चलते स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की मांग की थी की  इस मशीन को हटाकर हम नहीं मशीन लाएंगे और बहुत जल्दी वह मशीन दून हॉस्पिटल में आने वाली है जिसको लेकर प्रक्रिया जारी है क्योंकि मशीन काफी महंगी है और मशीन बाहर विदेशों से आनी है इसलिए इसमें वक्त लग रहा है कोरोना काल में इसकी  इतनी आवश्यकता नहीं थी कोरोना काल के चलते इस मशीन में आने में विलम  हुआ है लेकिन अब जल्दी मशीन दून हॉस्पिटल में पहुंच जाएगी साथ ही उन्हों ने बताया दून अस्पताल में मिनिमम रेट में इलाज किया जाता है और जो भी सरकारी कार्ड है जैसे आयुष्मान कार्ड है उनको भी यहां पर किया जाता है और मानकों के हिसाब से ही हम लोग काम करते हैं और जो भी कंपनी कम से कम पैसे में मरीजों को लाभ देने के लिए आगे आएगी उसी कंपनी को काम दिया जाएगा जब हमारी नई एम आर आई मशीन आ जाएगी तो हम पुराने तरीके से ही सभी काम करने लगेंगे